Hindi Letter “Raat me Gasht lgane hetu Thanedaar ko Prarthna Patra”, “रात में गश्त लगाने हेतु थानेदार को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
रात में मोहल्ले में गश्त लगाने हेतु थानेदार को प्रार्थना-पत्र
Raat me Gasht lgane hetu Thanedaar ko Prarthna Patra
सेवा में,
थानेदार साहब,
रकाबगंज, दिल्ली।
विषय – रात में मोहल्ले में गश्त लगाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं पिछले सात सालों से रकाबगंज में रह रहा हूँ। पिछले कई दिनों से यहाँ अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कुछ असामाजिक तत्व रात में सक्रिय हो जाते हैं और चलते राहगीरों से लूटपाट एवं छेड़छाड़ करते हैं।
मैं देख रहा हूँ, पुलिस अब रात में यहाँ गश्त लगाने भी नहीं आ रही है। इस परिस्थिति में इन अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।
आपसे मेरी और पूरे मोहल्ले की ओर से विनम्र प्रार्थना है कि आप पहले की तरह हमारे मोहल्ले में रात को पुनः गश्त लगाना आरंभ कर दें ताकि इन अपराधियों पर रोक लगाई जा सके।
सधन्यवाद।
प्रार्थी,
सेवक राम
दिनांक…………………