Hindi Letter “Picnic par jane ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “पिकनिक पर जाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पिकनिक पर जाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Picnic par jane ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
लाला लाजपतराय उच्च विद्यालय,
कल्याणपुरी, दिल्ली।
विषय – पिकनिक पर जाने के लिए प्रार्थना-पत्र।
आदरणीय महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा सातवीं का छात्र हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैं अभी पिकनिक पर जाने के लिए 500 रुपए देने में असमर्थ हूँ। परंतु मैं पिकनिक पर जाना चाहता हूँ। मैं उपरोक्त फीस अगले महीने दे दूंगा।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मुझे पिकनिक पर जाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका अत्यंत आभारी होऊँगा।
आशा है, आप मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुझे पिकनिक पर जाने की अनुमति अवश्य प्रदान करेंगे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
मुकेश कुमार
कक्षा-सातवीं।
दिनांक……………………
Bohot atsa hua hei me sos rah thi ki kiya likho par apka answer dekh ker muje idea aa gaya
Nice
😊