Hindi Letter “ Putra dwara bimar Maa ko Patra”, “पुत्र द्वारा बीमार माँ को पत्र लिखना “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पुत्र द्वारा बीमार माँ को पत्र लिखना
Putra dwara bimar Maa ko Patra
111, प्रेम सदन,
लखनऊ (उ० प्र०)।
दिनांक……………………….
आदरणीय माँ,
सादर चरण स्पर्श,
पिताजी, सादर प्रणाम! आपका पत्र मिला। यह जानकर मैं अत्यंत व्याकुल हो गया हूँ कि माँ की तबियत खराब है। माँ! तुम किसी विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाओ और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखो। माँ, आपके अलावा मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। मेरा मन बहुत परेशान है। मैंने अपनी कंपनी के प्रबंधक को अवकाश के लिए आवेदन-पत्र दे दिया है। मैं कल घर पहुँच जाऊँगा।
माँ, जब से आपके बीमार पड़ने की खबर मैंने पढ़ी है तब से मैं सिर्फ आपके बारे में ही सोच रहा हूँ। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वो आपको शीघ्र स्वस्थ कर देंगे। मुझे ईश्वर पर पूर्ण विश्वास है कि जब कल मैं घर आऊँगा, तब आप बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगी। पिताजी, मैं शाम की गाड़ी से आऊँगा और सुबह 10 बजे तक घर पहुँच जाऊँगा।
शेष कुशल।
आपका प्रिय पुत्र,
महेश चन्द्र