Hindi Letter “Friend ko Delhi me aane ka Nimantran Patra ”, “सहेली को पत्र लिखिए जिसमें उसे दिल्ली आने का निमंत्रण हो” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने सहेली को पत्र लिखिए जिसमें उसे दिल्ली आने का निमंत्रण हो।
17/2 तिलक नगर
नई दिल्ली।
प्रिय शकुन,
सोह नमस्ते।
तुम्हारा प्रिय पत्र प्राप्त हुआ। पढ़कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो। मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देती हैं। आगे दिसम्बर में तुम्हारी 8 छुट्टियाँ होंगी। मैं तुम्हें दिल्ली आने का निमंत्रण देती हूँ। तुम्हारे साथ हमारा समय भी अच्छा व्यतीत होगा। यहाँ अनेकों प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतें, जैसे—लाल किला, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, राजघाट, शान्तिवन, विजयवाट व अन्य इमारतें हैं। सुन्दर बाजार, जैसे-मीना बाजार, कनाट ‘प्लस आदि भी देखने योग्य हैं। यहाँ खूबसूरत पार्क, जैसे-बुद्धा गार्डन, मुगल गार्डन सभा गार्डन आदि दिल को मोह लेते हैं। तुम्हारे आने पर हम सब जगह चलेंगे। यहाँ लोटस टैम्पल, चिड़ियाघर, बाल भवन, डॉल म्यूजियम आदि भी देखने योग्य स्थान हैं। मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी होगा। जिस दिन तुम आओगी, पत्र द्वारा सूचित कर देना। में रेलवे स्टेशन पहुँच जाऊँगी। माताजी व पिताजी को प्रणाम कहना। सरिता व दीपक को प्यार। पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में।
तुम्हारी सहेली,
शालू गुप्ता
दिनांक : 1 अगस्त, 1999
Very nice post will be posting here all the points given here are so usefull and helpfull keep on posting like this share your knowledge as much as possible thanks