Hindi Letter “Pariksha me Pass hone par Mitra ko patra ”,”परीक्षा में पास होने पर मित्र को पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
परीक्षा में पास होने पर मित्र को पत्र
Pariksha me Pass hone par Mitra ko patra
1-1-5001, रहीम नगर,
हैदराबाद-500 007
दि. 15-11-2017
प्रिय त्रिशूल,
सस्नेह नमस्कार। तुम इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए, पर मैं अनुत्तीर्ण हो गया हूँ। मुझे पूर्ण आशा थी कि द्वितीय श्रेणी में नहीं तो कम से कम पास तो हो ही जाऊँगा। समझ में नहीं आ रहा है कि किस मुँह से तुम्हें यह कहूँ। | मुझ पर पढ़ाई के अलावा बाकी सभी चीजों का भूत सवार था, तुमने समझाया भी पर मैं नसमझ निकला। अब मैंने निश्चय कर लिया है कि कुसंगति के दलदल से निकलकर तुम्हारी तरह सिर्फ अच्छी संगत ही स्थापित करूंगा। आशा है इसमें तुम्हारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। मेरी ओर से अपने माता-पिता को सादर प्रणाम कहना, तुम्हारे सुझाव व पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
नितिन