Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Fees mafi ke liye Prarthna Patra ”,”फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Letter “Fees mafi ke liye Prarthna Patra ”,”फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र
Fees mafi ke liye Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
सोहम विद्यालय, त्रिशूल नगर, हैदराबाद।
आदरणीय महोदय,
सादर निवेदन सहित आपकी जानकारी में लाना चाहता हूँ कि मेरे पिता एक गरीब किसान हैं। उनकी आय केवल 1100/- रूपए माहवार है। हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं। इस कारण से मेरे पिताजी मेरी फीस दे पाने में समर्थ नहीं हैं। कृपा करके मुझे पूर्ण शुल्क मुक्ति प्रदान की जाए। मैं आपके प्रति हृदय से आभारी रहूँगा।
दिनांक..
आपका आज्ञाकारी