Hindi Application “Parivahan Nigam ko bus me chute saman ki vapasi ke liye patra”,”परिवहन निगम को बस में छूटे सामान की वापसी के लिए पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
परिवहन निगम को बस में छूटे सामान की वापसी के लिए पत्र
Parivahan Nigam ko bus me chute saman ki vapasi ke liye patra
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
बिहार परिवहन निगम, पटना।
विषय : बस में छूटे सामान की वापसी के लिए
महोदय,
निवेदन है कि 5 फरवरी, 2019 को जब मैंने राजेंद्र नगर से सेक्रेटेरिएट के लिए 550 नं. की बस पकडी तो उसमें बहुत भीड़ थी। कुछ दूर जाने पर कडक्टर की सीट के पिछली सीट पर मुझे बैठने का स्थान मिल गया। अगले स्टॉप पर एक बूढ़े व्यक्ति को कष्ट में देखकर मैंने उसे अपनी सीट दे दी। सीट पर मेरा बैग रखा था जिसमें मेरे ऑफिस के कागजात थे। अपना स्टॉप आने पर में हड़बड़ाहट में बैग उठाए बिना उतर गया। आशा है कि वह बैग आप तक अवश्य पहुँचा होगा। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप मेरा बैग अपने पास सरक्षित रखें। दो-तीन दिनों बाद में निश्चित समय पर पहुँचकर आपके ऑफिस से अपना बैग ले लूंगा।
निवेदक
राजेश चौधरी