Hindi Letter “Pradhan Adhyapak ko vilamb dandh se mukti hetu patra”,”प्रधानाध्यापक को विलंब दंड से मुक्ति हेतु पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
प्रधानाध्यापक को विलंब दंड से मुक्ति हेतु पत्र
Pradhan Adhyapak ko vilamb dandh se mukti hetu patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
मधेपुरा।
विषय : विलंब दंड से मुक्ति हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नौवीं कक्षा का अत्यंत निर्धन छात्र हूँ। मेरे पिता मेरी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हें अपनी सीमित आय में परिवार का भरण-पोषण करना पड़ता है। संयोग से पिछले दिनों माँ की अस्वस्थता के कारण मैं चार दिन विद्यालय विलंब से पहुँचा। इसके लिए कक्षा अध्यापक ने विलंब दंड जमा करने को कहा है। मेरी आर्थिक स्थिति किसी भी तरह इस अतिरिक्त खर्च को वहन करने लायक नहीं है।
अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि मेरे इन चार दिनों का विलंब दंड माफ करने की कृपा करें। इसके लिए मैं
आपका सदा आभारी रहूँगा।
12 अक्टूबर, 2011
आपका विश्वासी छात्र
राहुल कुमार
कक्षा :नौ-स
क्रमांक-3