Hindi Letter “Samajik karyo ka varnan karte hue mitra ko Patra”,”सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र
Samajik karyo ka varnan karte hue mitra ko Patra
नारायणा विहार,
नई दिल्ली।
14 जून, 2012
विषय : सामाजिक कार्यों का वर्णन
प्रिय मित्र सुशांत,
नमस्कार ।
कुछ दिन पूर्व मैंने तुम्हें लिखा था कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूँ जो मन और आत्मा को शांति एवं संतुष्टि प्रदान करे। इस प्रकार का अवसर मुझे अपने हिंदी शिक्षक के मार्गदर्शन से प्राप्त हुआ है। नगर के समीप बसे एक गाँव में कुछ प्रौढों को साक्षर बनाने का मैंने बीड़ा उठाया है।
गाँव के दस-बारह परिवार के व्यक्तियों को साक्षर बनाने के प्रयास में मैं लगा हुआ हूँ। सप्ताह में तीन दिन वहाँ जाकर मैंने उन्हें सर्वप्रथम अक्षरमाला पढ़ाई, तत्पश्चात् मात्राज्ञान देकर पढ़ना-लिखना सिखाया। अब अक्षरों के योग से उन्हें शब्द एवं वाक्य रचना का अभ्यास करा रहा हूँ।
मेरी कामना है कि वे साक्षर होकर शीघ्र ही पत्र लिखने, मनीऑर्डर फार्म, बैंक प्रपत्र आदि भरने तथा रुपया-पैसा जमा करने एवं निकालने में सक्षम हो जाएँ। आशा है, तुम्हें मेरा यह प्रयास अच्छा लगा होगा। शेष फिर
तुम्हारा मित्र
शरद