Hindi Letter “Pita ko nayi pustake kharidne ke liye rupye ki mang patra”,”पिता को नई पुस्तके खरीदने के लिए रुपये की माँग पत्र”, Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
पिता को नई पुस्तके खरीदने के लिए रुपये की माँग पत्र
Pita ko nayi pustake kharidne ke liye rupye ki mang patra
रेलवे कॉलोनी,
हजारी बाग।
15 सितंबर, 2012
विषय: नई पुस्तके खरीदने के लिए रुपये की माँग
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ बिलकुल ठीक हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी अच्छे होंगे। हमारे विद्यालय में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। मैंने अपनी कक्षा में चौथा स्थान पाया है।
अब मैं सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी कक्षा में पढ़ाई शुरू हो चुकी है परंतु मेरे पास सिर्फ दो ही किताबें हैं। मुझे जल्द से जल्द सभी किताबें खरीदनी हैं ताकि पढ़ाई में दूसरों से पिछड़ न जाऊँ, मुझे किताबों के अलावा कॉपियाँ, एक ज्यामिति बॉक्स और चित्रांकन के लिए कुछ सामान भी खरीदने हैं। अतः आप मुझे यथाशीघ्र एक हजार रुपये भेज दें।
आपका प्यारा पुत्र
शरद
Kuch bada litege and aur reason de to Jada acha lagega
English first super