Hindi Letter “Sarvajanik Samaroh me Rashtriyagaan ke prati samman na darshane hetu Sampadak ko Patra”,”सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान के प्रति सम्मान न दर्शाने हेतु संपादक को पत्र”.
किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को एक पत्र लिखिए, जिसमें सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान के प्रति उपयुक्त सम्मान न दर्शाने का उल्लेख किया गया हो।
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक हिन्दुस्तान,
नई दिल्ली।
मान्यता
मै आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार-पत्र के माध्यम से सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान के प्रति उपयुक्त सम्मान दर्शाने की ओर सरकार एवं जनता का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ। आशा है कि आप मेरे विचार अपने समाचार-पत्र में प्रकाशित कर कृतार्थ करेंगे।
राष्ट्रगान के प्रति सम्मान
आजकल प्रायः देखा जाता है कि सार्वजनिक समारोहों में राष्ट्रगान के अवसर पर उचित सम्मान प्रकट नहीं किया जाता। लोग न पूरी तरह सावधान की मुद्रा में खडे होते है और न मुँह बंद रखते हैं। सभी वहाँ से शीघ्र भागने को जल्दी में रहते हैं। यह प्रवृति कतई अच्छी नहीं हैं। सरकार को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इनकी उपेक्षा पर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
रवी सक्सेना
5/6 श्याम नगर नई दिल्ली
दिनांक 16 फरवरी, 200….