Hindi Letter “Rail me khane ke milavati saman ki Samasya ke liye Adhikshak ko Patra ”,”रेल में खाने के मिलावटी सामान की समस्या के लिए अधीक्षक को पत्र”.
रेल यात्रा के दौरान साधारण श्रेणी के यात्रियों एवं चलती गाड़ियों में मिलने वाली खान-पान की सामग्री संतोषजनक नहीं होती। इस समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अधीक्षक, खान-पान विभान, रेल भवन, नई दिल्ली के नाम पत्र लिखिए।
सेवा में,
अधीक्षक,
खान-पान विभाग,
रेल भवन, नई दिल्ली।
विषय: रेल यात्रियों को मिलने वाली खान-पान की सामग्री का घटिया स्तर
महोदय,
मैं आपका ध्यान रेल-यात्रा के दौरान साधारण श्रेणी के यात्रियों को स्टेशनों एवं चलती-फिरती गाड़ियों में मिलने वाली खान-पान की सामग्री के संतोषजनक न होने की ओर दिलाना चाहता हूँ।
साधारण श्रेणी के यात्री स्टेशनों पर खाने का सामान खरीदकर खाते हैं, पर इस सामग्री का स्तर अत्यंत घटिया होता है तथा खाने योग्य कतई नहीं होता। स्टेशनों पर इसकी कई बार शिकायत की गई, पर कोई इस ओर ध्यान नहीं देता। आपसे विनम्र अनुरोध है कि खान-पान की सामग्री के स्तर में सुधार लाया जाए।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
कृष्णकांत
संयोजक
दैनिक यात्री संघ
दिनांक: ………………..