Hindi Letter “Khel Stadium ko banane ke liye Khel Mantralaya ko Patra”,”खेल स्टेडियम को बनाने के लिए खेल मंत्रालय को पत्र ”, Complete Hindi Letter.
अपने प्रान्त के खेल मंत्रालय के मंत्री महोदय को पत्र लिखकर सुझाव दीजिए कि ग्रामीण युवकों को खेलों के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्राम-समूहों के बीच खेल स्टेडियम बनवाए जाएँ।
सेवा में,
मंत्री महोदय,
खेल मंत्रालय,
हरियाणा सरकार,
चंडीगढ़।
विषय: ग्राम-समूहों में खेल स्टेडियमों का निर्माण।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान ग्रामिण क्षेत्र की खेल-प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु ग्राम-समूहों के बीच खेल स्टेडियम के निर्माण की ओर दिलाना चाहता हूँ। पलवल क्षेत्र के गाँवों में अनेक प्रतिभावान ग्रामीण युवक हैं जो कबड्डी, रस्सा, कुश्ती, मुक्केबाजी में अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बस उन्हें अवसरों का अभाव है। यदि इस क्षेत्र के पाँच-छह गाँवों को मिलाकर एक स्टेडियम बना दिया जाए तो यहाँ अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं। इसी प्रकार के प्रयास अन्य ग्राम-समूहों में भी किए जा सकते हैं।
आशा है आप इस ओर उचित ध्यान देंगें।
धन्यवाद
दिनांक:……….
भवदीय
रविन्द्र सिंह ( सरपंच )
बामनी खेड़ा पंचायत, पलवल ( हरियाणा )
Khel Madan nirman hetu