Hindi Letter “Bank se Pass Book Hetu Nivedan Patra”, “बैंक से पास बुक हेतु निवेदन पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
बैंक से पास बुक हेतु निवेदन पत्र
Bank se Pass Book Hetu Nivedan Patra
सेवा में,
प्रबन्धक महोदय,
यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया,
हेस्टिंग्स् रोड,
खुर्जा।
श्रीमान,
विषयः पास-बुक ऐस0बी0 अकाउण्ट नं0 3463 के बारे में।
उपरोक्त नम्बर की पास बुक आपकी सेवा में करीब 14 दिन पूर्व भेती गयी। दिनांक 10 जनवरी,- के हमारे हस्ताक्षरयुक्त पत्र को भी साथ संलग्न किया गया था। काफी समय गुजर जाने के बाद भी उस पर अभी तक हुई कार्यवाही से मैं अवगत नहीं हो पाया हूँ।
कृपया जल्द-से-जल्द पास-बुक को पूरी करके (आवश्यक औपचारिकताएँ) हमारे पास अपने विशेष संदेशवाहक के साथ भेज दें।
शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही हेतु ह्रदय से आभारी रहुँगा।
सधन्यवाद।
आपका,
(हस्ताक्षर)
एस0एन0राय (पार्टनर)
हिमालयन क्लाथ हाउस,
चैक बाजार,
खुर्जा।