Hindi Letter “Mitra se udhar prapt karne ke liye patra ”, “मित्र से उधार प्राप्त करने के लिए पत्र ” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
मित्र से उधार प्राप्त करने के लिए पत्र
Mitra se udhar prapt karne ke liye patra
मित्रवर राम चन्द,
आपको तकलीफ देते हुए मुझे दुःख है। मेरी पुत्री की शादी अगले माह होने जा रही है और उक्त अवसर के लिए मैं कुछ पैसों की कमी महसूस कर रहा हूँ। इस सम्बन्ध में आपसे सहयोग की आशा करता हूँ।
यदि आप उक्त अवसर के लिए मुझे 15,000/- की राशि तीन-चार माह के लिये मुझे उधार दे दे ंतो हदय से कृतज्ञ रहूँगा। मेरी इस परीक्षा की घड़ी में आपकी ओर से की गयी सहायता मेरे बहुत काम आयेगी, मैं कठिनाईयों और चिंताओं से छुटकारा ना जाऊँगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यदि आप सहायता कर पाने में सक्षम हैं, तो इंकार न करेंगे। आप ना तो न करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
आपका हदय से आभारी रहूँगा।
आपका अभिन्न,
राम प्रकाश
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय मित्र राम प्रकाश,
मुझे दुःख है कि मैं आप द्वारा चाही गयी सहायता नहीं कर पा रहा हूँ, इसे मेरी अपनी मजबूरी के अलावा और कुछ न समझना। फिर भी मैं 10,000 की राशि आपकी मदद हेतु रवाना कर रहा हूँ।
आशा है इस समय काम चलाने के लिए इससे आपको कुछ असुविधाओं से छुटकारा मिल जायेगा।
आपका अभिन्न
राम चन्द