Hindi Letter “Hisab kitab me bhul hone ke prati dhyanakarshan patra ”, “हिसाब-किताब में भूल होने की प्रति ध्यानाकर्षण पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
हिसाब-किताब में भूल होने की प्रति ध्यानाकर्षण पत्र
Hisab kitab me bhul hone ke prati dhyanakarshan patra
श्रीमान्
आपके कल भेजे जाने वाले हिसाब-किताब के लिए धन्यवाद।
कृपया ध्यान दें, आपके विवरण में मद नं0 5 आपके भेजे गये उस उद्धदित मूल्य से मेल नहीं खाता, जिसे आपने पिछले माह हमारे पास भेजा था और मद नं0 6 के बारे में भी लिखना है कि गर्म मोजे जो हमने पिछले माह आपको लौटाए थे उनको भी हिसाब में जमा नहीं किया गया है।
सुधरे हुए बिल के प्राप्त होते ही हम आपको चेक द्वारा भुगतान कर देंगे।
आपका,
विष्णु कुमार
उपरोक्त का उत्तर
आदरणीय महोदय,
हिसाब-किताब के बिल में हुई भूल को लेकर आपको जो असुविधा हुई उसके प्रति मुझे काफी दुःख है। बिल को सही प्रकार से तैयार न करने वाले आॅफिस कर्मी के प्रति अनुशासत्मक कार्यवाही की जा रही है।
सुधरा हुआ बिल आपकी सेवा में भुगतान के लिये संलग्न है।
आपका ही,
राज कुमार