Hindi Letter “Hisab kitab prastut karne ka patra”, “हिसाब-किताब प्रस्तुत करने का पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
हिसाब-किताब प्रस्तुत करने का पत्र
Hisab kitab prastut karne ka patra
महोदय,
मैं कुछ महीनों के लिए दिल्ली से पंजाब जा रहा हूँ। कृपया अपना अब तक का बिल भेज दें ताकि उसका भुगतान मेरे जाने से पूर्व किया जा सकें तथा आपको मेरी अनुपस्थिति में उस हिसाब-किताब को लेकर असुविधा न उठानी पड़े।
आपका,
लाल चन्द
उपरोक्त का उत्तर
आदरणीय,
आप द्वारा माँगा गया बिल पत्र के साथ संलग्न है। उसे आप चाहें तो अभी भेज सकते हैं या पंजाब जाने पर भेज सकते है, जब आपकी इन्छा हो।
सधन्यवाद।
आपका अपना ही,
सुशील कुमार
वास्ते काली चरन एण्ड कं0