Hindi Letter “Pani ki aapurti ke liye dainik samachar ko patra ”, “पानी की आपूर्ति के लिए दैनिक समाचार को पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12.
पानी की अनियमित आपूर्ति के लिए दैनिक समाचार-पत्र को लिखा जाने वाला पत्र, जिससे उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट हो सकें।
Pani ki aapurti ke liye dainik samachar ko patra
सेवा में,
सम्पादन महोदय,
दैनिक मथुरा दर्पण,
मथुरा।
श्रीमान,
क्या आप अपने प्रतिष्ठित और सुविख्यात समाचार-पत्र मंे मेरे पत्र को स्थान देने की कृपा करेगें ? इस पत्र के माध्यम से मैं क्षेत्र की आम जनता की पानी की किल्लत समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराना चाहता हूँ। पानी की नियमित आपूर्ति बाधित होना इन दिनों आम बात हो गयी है। इसमें बलदेव पुरी, मथुरा क्षेत्र के निवासियों के सम्मुख गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। वर्षा का मौसम है। जमुना नदी जल से भरी हुई है। अतः विद्युत समस्या जैसी कोई बात नहीं रही है। ऐसे में समय-असमय पानी सप्लाई के बाधित होने का उचित कारण समझ में नहीं आता। पिछले कुछ दिनों से हमें एक बूंद तक पानी नहीं मिल सका है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि इन दिनों हमें पानी की कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है। मेरे विचार से पानी सप्लाई बाधित होने से इन दिनों वाटर सप्लाई विभाग के लोगों के कार्य क्षमता के प्रति लापरवाही है।
कृपा करके क्या आप इस पत्र को अपने समाचार-पत्र में स्थान देंगे, जिससे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट हो सकें। इसके लिए दोषी व्यक्तियों के प्रति उचित कार्यवाही हो सकें।
दिनांक: 20 अगस्त, – विनीत
एक भुक्तभोगी
सुधीर सक्सेना
राम वाटिका, बलदेवपुरी,
मथुरा।
विशेष- इस पत्र में । ेनििमतमत के साथ पत्र लिखने वाले को अपना पूरा नाम, पता स्पष्ट रूप से पत्र के नीचे लिखना आवश्यक है।
सर ग्राम चंगासी में एक हैंडपंप खराब है उसकी मरम्मत होने के लिए है उसके पाइप बेकार हैं उसमें बैरंग भी नहीं हैं लोगों को बहुत परेशानी हो रही है उसकी पटिया भी टूटी हुई है लोग बहुत परेशान हो रहे हैं कृपया सर उसकी मरम्मत करवा दें आपकी महान कृपा होगी आपको धन्यवाद
सेवा में
कृपाल
श्रीमान
ग्राम चंगासी में एक हैंडपंप खराब है उसकी मरम्मत होने के लिए है उसके पाइप बेकार हैं उसमें बैरंग भी नहीं हैं उसमें बहुत सी कमियां हैं लोगों को बहुत परेशानी हो रही है ग्राम प्रधान सुन नहीं रहे हैं कृपया सर उसकी मरम्मत करवा दें आपकी महान कृपा होगी आपको धन्यवाद देता हूं
सेवा में
माननीय
लौरकला देवतालाब
विषय, हैंड पंप खराब होने की वजह से 20 22 घर के लोगों को पानी की समस्या अधिक हो रही है पानी लेने बहुत दूर जाना पड़ता है जिससे ग्राम वासियों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अगर घर में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो जैसे पानी का संकट बन जाता है।। जिनके घरों में उनका निजी बोर है उनसे पानी ले तो ₹300 महीना देना पड़ता है यह समस्या लगभग 67 सालों से चल रही है बहुत सी जगह शिकायत भी की गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई मेरी मान्यवर से विनती व आवेदन है हम ग्राम वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाएं हम ग्रामवासी सदा आपके आभारी रहेंगे।
ग्राम लौरकला पोस्ट देवतालाब।
तहसील मऊगंज
जिला रीवा (मध्य प्रदेश)
ग्रामवासी।
अमर सिंह परिहार
सुरेंद्र कोल
अशोक जयसवाल
मंकी चौधरी
मधु सिंह
कल्लू कोल
समस्त ग्रामवासी