Hindi Letter “Deepavali Uphar Bhejne ka Patra”, “दीपावली उपहार भेजने का पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
दीपावली उपहार भेजने का पत्र
Deepavali Uphar Bhejne ka Patra
जीवन में मधुरतम मिठास घोलने के लिए मिठाइयों का एक छोटा-सा डिब्बा उपहार स्वरूप भेज रही हूँ। इसकी मिठास आगामी वर्षों तक बनी रहने की कामना करती हूँ।
स्नेही,
माँ
उपरोक्त का उत्तर
आदरणीय माँ,
वह सभी उपहार जो आपकी ओर से दीपावली के दिन भेजे गये अच्छे रहे। सबसे अच्छी रहीं आपकी ओर से भेजी गयी मिठाइयाँ। यही एक ऐसी चीज रही जिसकी मैं स्कूल में भी प्रतीक्षा करता रहा। आपकी मिठाइयाँ हमारे उन सभी मित्रों को दिल से पसन्द आयीं। उसकी उन्होने प्रशक्षा की और अब उस उपहार के लिए उन्होनें आपका धन्यवाद अदा किया है। मैंने उन्हें दीपावली के पावन दिवस पर ही पार्टी पर आमंत्रित किया था।
वे सभी आपको सम्मान प्रकट करते हैं।
आपका बेटा,
सोनी