Hindi Letter “Rehaish ko Swikarne ka Patra”, “रिहाइश को स्वीकारने का पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
रिहाइश को स्वीकारने का पत्र
Rehaish ko Swikarne ka Patra
आदरणीय विजय जी,
मैं आपके प्रति हृदय से कृतज्ञ हूँ कि आपने मुम्बई में, अपने फ्लैट में दो माह के लिए जाड़ों में रहने की सुविधा मुहैया कर दी। सचमुच यह सुअवसर मैं खोने वाला नहीं।
हम दिल्ली गणतंत्र दिवस का जुलूस देखने के बाद डिलक्स ट्रेन से ठीक 28 तारीख को मुम्बई पहुँच रहे हैं।
शेष मिलने पर।
आपका शुभांकाक्षी,
विशाल
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय विशाल,
निमत्रंण स्वीकार करने का धन्यवाद।
28 जनवरी को डिलक्स ट्रेन के आने के समय मेरा ड्राइवर स्टेशन पर कार सहित आप लोगों को घर तक लाने के लिए उपस्थिति मिलेगा। यदि ड्राइवर आप तक पहुँचने में सफल नहीं होता तो कृप्या कार नं0 बीएमवाई-9999 तक पहुँचकर प्रतीक्षा कर लें।
आपके आगमन की सहर्ष प्रतीक्षा में।
आपका शुभकांक्षी,
विजय