Hindi Letter “Sabha Banane ka Patra”, “सभा बनाने का पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
सभा बनाने का पत्र
Sabha Banane ka Patra
आदरणीय,
कुछ मित्रों की अनौपचारिक मीटिंग पिछली रात को हुई जिसमें तय पाया गया कि एक यूनिवर्सल ब्रादर हुड कोआॅपरेटिव क्लब की स्ािापना की जायें, जिसका उद्देश्य धनहीन आधुनिक गाँव का निर्माण रखा गया है, जिसका नाम नरेला रखा जाये- जहाँ लोग बगैर धन लोभ के निःस्वार्थ भावना से जाकर कार्य करे सकें – जैसा कि विश्व के अनेक भू-भाग में किया जाता है। कोआॅपरेटिव कम्युनिटी को बाहर के कामों के लिए धन खर्च का प्रावधान रखा गया है।
इन सबका मुख्य उद्देश्य एक ऐसे अत्याधुनिक गाँव का निर्माण करना है जो आधुनिकतम सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण हो। जहाँ एकता में अनेकता और अनेकता में एकता हो। जहाँ सभी साथ रहते, परिवार के सदस्यों के रूप में काम करते हुए जन कल्याण करें।
मुझे ज्ञात हुआ है कि आपकी रूचि इस तरह के संगठन में है। आशा की जाती है कि आपका सुझाव और साहस भरा वार्षिक सदस्यता शुल्क 25/- इस मद में अवश्य प्राप्त होगा।
आपका ही,
भूषण
उपरोक्त का उत्तर
आदरणीय विनोद,
आपके साहसभरे पत्र को मैं प्रशंसा करता हूँ। मैं इस चमत्कारिक कार्य के प्रति अपनी सहमति प्रकट करता हूँ। इस मिशन में आपकी सफलता की मैं पूर्ण कामना करता हूँ।
आपकी ओर से माँग किये गये 25/- चेक के रूप में साथ में संलग्न हैं।
आपका शुभांकाक्षी,