Hindi Letter “Pita ki transfer ke karan grahkarya me maa ki madad karne ke bare me patra” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
पिता के नाम पुत्री का पत्र, पिता के हाल ही में हुए जबलपुर स्थानातरण के कारण उनकी अनुपस्थिति में गृहकार्य में माँ की मदद करने के बारे में।
स्थान……………..
दिनांक…………..
आदरणीय पिताजी,
माँ और हम सब भाई-बहन अच्छी तरह से हैं। आशा है आप भी प्रसन्नचित होंगे। मुझे कल आपका चिर प्रतीक्षित पत्र प्राप्त हुआ। हम लोग यह जानकर खुश हैं कि ठीक है, लेकिन मैं सोचती हूँ कि आप यहाँ घर के काम-काज के बारे में चिन्तित रहते होगे।
पिताजी, आप उसके बारे में चिन्ता न करे। मैं यहाँ सभी कार्यो के बारे में सक्षम हूँ। घर में प्रत्येक कार्य की देखभाल मैं स्वयं करती हूँ। आप अच्छी तरह जानते है कि आपकी बेटी इस प्रकार के कार्यो में पूर्णयता कुशल है। यह आपके अच्छे प्रशिक्षण का ही परिणाम है।
मैं एक सप्ताह के लिए पर्याप्त दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं की सूची तैयार कर लेती हूँ। माँ भी इस कार्य में मदद करती हैं। फिर मैं पैसा लेकर बाजार जाती हूँ और वे वस्तुएँ अपने पुराने परिचित दुकानदार से खरीद लाती हूँ। मैं भोजन तैयार करने की कला भी सीख रही हूँ।
मैं पढ़ाई में भी पर्याप्त समय लगाती हूँ। अपने आपको व्यस्त रखती हूँ और तनिक भी समय नष्ट नहीं करतीं। मैं अपने कर्तव्य तथा जिम्मेदारी को भली-भाँति समझती हूँ। कृप्या, हम लोगों को एक माह में एक बार अवश्य देख जाया करें।
आपकी आज्ञाकारी बेटी,
……………………….