Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Essay on “Vishv Cup Cricket 2011 ” , ” विश्व कप क्रिकेट 2011” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.

Hindi Essay on “Vishv Cup Cricket 2011 ” , ” विश्व कप क्रिकेट 2011” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.

विश्व कप क्रिकेट -2011

भारत 28 साल बाद एक बार फिर विश्व क्रिकेट का बादशाह बन गिया है | 2 अप्रैल , 2011 को मुबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चैपियन श्रीलंका को छह विकेट से हराया |  महेला जयवर्धने (103) के नाबाद शतक की मदद से श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे | भारत ने 48.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया | उसके लिए कप्तान धोनी ने अविजित ९१तथा गौतम गंभीर ने  97 रन बनाए | विराट  कोहली ने 35 रन का योगदान दिया | लक्ष्य का पीछा करते भारत ने सचिन और सह्वाग  के विकेट सस्ते में खो दिए थे और टीम पर संकट गहराने लगा था | ऐसे में गंभीर व विराट कोहली ने पारी को संभाला | कोहली के आउट होने के बाद धोने क्रीज पर आए और गंभीर ने साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़े | धोनी की इस वर्ल्डकप में यह सर्वोच्च  पारी थी | उन्हें इस फाइनल मैच में ‘मैंन आफ द  मैच’ चुना गया | भारत ने इससे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्डकप जीता था | 14 टीमो में से आठ टीमें इस विश्व कप के क्वाटर फाइनल में पहुची थी | इसमें ग्रुप ‘ए’ से पाकिस्तान , आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका तथा ग्रुप ‘बी’ से वेस्टइडिज, भारत , दक्ष्ण अफ्रीका और इग्लैड की टीम थी | इसमें पाकिस्तान ने वेस्टइडिज को , न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को , भारत ने आस्ट्रेलिया को तथा श्रीलंका ने इग्लैंड को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया था | पहले सेमी फाइनल में श्रीलंका ने २९ मार्च को कोलंबो में न्यूजीलैंड को पांच  विकेट से हराकर तीसरी बार क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी | 1996 का चैपियन श्रीलंका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुचा था | 30 मार्च को मोहाली में दूसरा सेमी फाइनल खेला  गया |     इस बेहद रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को २९ रन से हराकर फाइनल में पहुचा | भारत की पाकिस्तान पर मोहाली में पहली और वर्ल्डकप में लगातार पंचवी जीत थी | भारतीय टीम तीसरी बार विश्वकप के फाइनल में पहुची थी | 1983 में भारतीय टीम चैपियन बनी थी, जबकि 2003 में उसे आस्ट्रिलियाने 125 रन से हराया था | इस विश्व कप में सचिन तेदुलकर ने दो शतक व् दो अर्धशतक लगाए | विश्वकप में 2000 रन पार करने वाले यह पहले खिलाडी बन गए है | इस विश्वकप के दौरान ही उन्होंने एकदिवसीय मैच में 18 हजार रनों में भी पार किया | भारतीय कप्तान महेंद्र सिह धोनी विश्वकप जिताने  वाले पहले विकेट कीपर बन गए है |  अगला विश्वकप वर्ष 2015 में होगा , जिसकी मेजबानी आस्ट्रेलिया व् न्यूजीलैंड को मिली है | इस टूर्नामेंट  में सिर्फ 10 ही टीमें देखने को मिलेगी | ये वे टीमें होगी , जो टेस्ट मैच भी खेलती है | आईसीसी ने एसोसिएट्स सदस्यों को बाहर रखने का निर्णय लिया है |

भारत की विश्व कप में खिताबी जीत  के नायक बने युवराज सिह को 18 फरवरी से दो अप्रैल , 2011 तक उपमहाद्वीप में चले क्रिकेट महाकुंभ का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी ( मैंन आफ ड टूर्नामेंट ) चुना गया | युवराज ने इस टूर्नामेंट से शानदार वापसी की | उन्होंने बल्ले से तो कमाल दिखाया ही गेदबाजी में भी अपने जलवे बिखेरे | बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के नौ में 90.50 की औसत से 362 रन बनाए , जिसमे एक शतक और चार अर्ध्दशतक शामिल है | इसके अलावा उन्होंने 15 विकेट भी लिए | वह चार मैचो में ‘ मैंन आफ ड मैच’ भी बने थे |

आयरलेंड के आलराउडर केविन ओ  बयान ने 2 मार्च को इंग्लैड के खिलाफ एक लीग मैच में विश्व कप में तेज शतक बनाया, जो एकदिवसीय क्रिकेट का छठा सबसे तेज शतक भी है | ब्रयानने 50 गेदों में 100 रन पुरे किए थे | वह 13 चौको और छह छक्को के जरिये 113 रन बनाकर आउट हो गए |

भारतीय कप्तान महेद्र सिह धोनी की गिनती अब विश्व के महानतम कप्तानो में होने लगी है | देश को विश्कप 2011 दिलाने के साथ उनके मुकुट में छ: नगीने जड चुके है |

उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पर पहुचाया | वनडे में नंबर वन का ताज दिलाया | 15 साल बाद एशिया कप जीता | पहला टी-20 विश्व कप जीता | इसके अलावा चैपियंस लीग का ख़िताब जीता | और अब विश्व कप 2011 जीत लिया |

About

The main objective of this website is to provide quality study material to all students (from 1st to 12th class of any board) irrespective of their background as our motto is “Education for Everyone”. It is also a very good platform for teachers who want to share their valuable knowledge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *